वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर के ग्राम गोठड़ा में नव संवत्सर पर बालाजी का मेला 28 मार्च को रात्रि जागरण के साथ शुरू होगा जो 29 व 30मार्च को लगेगा। मेला कमेटी संरक्षक जगदीश बिधूड़ी, देवकरण पटेल, लक्ष्मण पटेल, रमेश डीलर, धोलूराम पटेल व बालाजी भक्त सीताराम चौधरी ने बताया कि यह मेला संवत 2008 से प्रारंभ हुआ था, इस दिन अपने आप बालाजी का चोला उतरा था जिसमे बालाजी के से नो इंच सिंदूर अपने आप उतरी थी। सिंदूर का चोला उतरने के बाद उस समय के स्थानीय भक्त पूर्व सरपंच स्व बालूराम चौधरी, बलदेव पटेल, राधाकिसन पटेल, राम स्वरूप भगत, गुलाब पटेल रामफूल पटेल आदि भक्तो ने उस दिन से अखंड ज्योति चालू करवाकर उत्सव मनाया गया था। उस दिन से आज तक प्रति वर्ष चैत्र कृष्ण अमावस्या व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को दो दिवसीय मेला लगता है, प्रथम दिवस 29 मार्च को फूल बंगला झाकी, महाआरती,ध्वज पूजन और ग्राम पंचायत लाखनपुर के छात्रों प्रतिभावान सम्मान समारोह, नाल प्रतियोगिता, घुड़ दौड़, ऊट दौड़ मानव दौड़ व रात्रि में भजन संध्या होगी। 29व 30मार्च को दो दिवसीय मेला रहेगा। मेले में 130किलो की नाल प्रियोगिता में 5100 रूपये का इनाम रखा गया है। तिहत्तर साल से इस मेले का और अखंड ज्योति का कार्यक्रम चल रहा है मेले में दूर दूर से बालाजी के भक्त आते है और अपनी मन्नते मांगते है इसी दिन से हिंदू नवीन संवत प्रारंभ होने से भी इस मेले का महत्व ज्यादा हो जाता है बालाजी अपने भक्तो के मनोरथ भी पूर्ण करते है। जिससे प्रसन्न होकर अंजस गुर्जर पुत्र लादूराम गुर्जर गोठड़ा ने बालाजी के अखंड चेतन धुना का निर्माण करवाया है और भी कही भक्त ऐसे जो बाला जी निर्माण स्वरूप कुछ न कुछ निर्माण कार्य करते रहते है।