वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
निम्बाहेड़ा। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में रंगतेरस पर होली मिलन समारोह का आयोज़न किया गया।
समाज के प्रवक्ता मनोज़ सोनी के अनुसार गुरुवाऱ को रंग तेरस पर्व पर समाज अध्यक्ष सुशील काला एवं महामंत्री मनोज़ पटवारी, जीवनधर पाटनी कि अगुवाई में होली मिलन समारोह का आयोज़न श्री शान्तिनाथ जिनालय के समीप स्थित श्री जोड़ा बावजी परिसर में हुआ। प्रातः सकल समाज के श्रद्धांलुओं ने शन्तिधारा कलशभिषेक ओर पूजा के पश्चात सामूहिक रूप से रंग तेरस पर ग़ुलाल होली खेली दोपहर को विविध सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन कर हुई बैठक में संरक्षक ऋषभ पटवारी कि अध्यक्षता में समाज उत्थान पर विचार विमर्श हुआ।
वर्षपर्यंत हुई गतिविधियों का उल्लेख समाज कोषाध्यक्ष कमलेश जैन ने किया।इस अवसर पर समाज के राजेश गंगवाल, दिलीप अग्रवाल, प्रेम चंद पाटोदी, प्रेम चंद मोदी आदि प्रबुद्ध जनो ने विचार रखे धर्म सभा का संचालन महेन्द्र पाटनी ऒर महिला अध्यक्षा शशि जैन ने किया। सायंकाल धर्म चर्चा कर भगवान कि महा आरती ऒर अन्य धार्मिक कार्यक्रम हुए।