वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ पण्डित श्री मुकेश कुमार।
आकोला। चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला थाना में कार्यरत एएसआई बाबूलाल मीणा गिरफ्तार, एसीबी ने एएसआई को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
उदयपुर एसीबी चौकी सीआई नरपत सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई, आकोला थाना क्षेत्र निवासी प्रकाश गाडरी की शिकायत पर हुई कार्रवाई। आरोपी एएसआई ने कार्रवाई के बदले रिश्वत की मांग की थी। एसीबी टीम आरोपी एएसआई बाबु लाल मीणा को उदयपुर रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश गाडरी ने बताया कि एएसआई मीणा ने एक लाख की डिमांड की जिस पर पचास हजार रूपये प्रकाश ने दे दिया बताया गया, मंगलवार को 15000 रू. देने के बाद प्रकाश गाडरी ने पूर्व में उदयपुर एसीबी टीम को सूचित कर दिया गया था। सूचना के मुताबिक टीम तैयार थी। मंगलवार सांय बाबु लाल मीणा को टीम ने आकोला में ही गिरफ्तार कर दिया गया।