वीरधरा न्युज। भीलवाड़ा @ श्री पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा। अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान में अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा अग्रवाल उत्सव भवन में आयोजित दो दिवसीय गणगौर मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगोपाल अग्रवाल (फर्नीचर), ट्रस्ट अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, ट्रस्टी गोपाल बंसल, ललित अग्रवाल, गोविंद खेमका, संजय निमोदिया, राकेश बूबना आदि की उपस्थिति में हुआ।
मीडिया प्रभारी अर्पित अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में महिलाओं द्वारा विभिन्न तरह के हैंडीक्राफ्ट, कपड़ों, ज्वैलरी, सजावटी समान, घरेलू सामान व व्यंजनों इत्यादि की लगभग 50 स्टॉल्स लगाई गई है।
महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका निमोदिया ने बताया कि गणगौर माता का टोपला सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने रंग बिरंगी टोकरियों में ईसर गणगौर की मूर्तियों सहित सोलह श्रृंगार की सामग्री का प्रयोग कर सुंदर टोपले सजाए।
इस प्रतियोगिता में ईसर की गणगौर समूह प्रथम, गौरा की सखियां समूह द्वितीय तथा अलबेली सखियां समूह तृतीय रही। सचिव रितु नागौरी ने बताया कि सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें युवतियों व महिलाओं द्वारा राधा लाद करे गिरधर पे, मन में प्यारो रंग बनायो, गौरी संग लिए शिवशंकर खेले फाग आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में गौरा की सखियां समूह प्रथम, बरसाने की सखियां समूह द्वितीय एवं ईसर जी की सखियां समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ मिसेज गणगौर प्रतियोगिता भी मेले के दौरान आयोजित की गई जिसमें सोलह श्रृंगार से सज धज कर आई महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इसमें त्रिशला निमोदिया प्रथम, राधा अग्रवाल द्वितीय तथा रितु मानसिंहका तृतीय रही। कार्यक्रम आयोजन में वंदना अग्रवाल, द्रौपदी मानसिंहका, नीतू जालान, सपना अग्रवाल आदि का सहयोग रहा। मेले के दूसरे दिन फ़ाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें फाग में मधुर भजनों के साथ फूलों की होली तथा मस्ती धमाल होगा।