Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार गंगापुर सिटी में आयोजित हुई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं महानरेगा, सांसद मद, राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग आदि की समीक्षा करते हुऐ संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में उन्होंने महानरेगा योजना में 100 दिन पूर्ण करने वाले परिवारों की संख्या में वृद्धि करने, पौधाशाला विकसित करने, अधिक से अधिक श्रमिक नियोजन करने, स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत गांवों में नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने, आर.आर.सी. निर्माण के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारियों को प्रदान किए। साथ ही न्यूनतम प्रगति वाले कार्मिकों को अविलंब सुधार करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त प्रशासक ग्राम पंचायत, समस्त पंचायत समिति स्टाफ, ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!