वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। राजस्थान स्थापना दिवस के साप्ताहिक महोत्सव की श्रृंखला में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को स्वामी विवेकानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर बीछवाल, बीकानेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन मेले का शुभारम्भ किया। राज्य स्तरीय समारोह का रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सजीव प्रसारण किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय समारोह से बटन दबाकर 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये का अनुदान डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरण किया। साथ ही, इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में राशि में वृद्धि एवं मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री मंत्री ने पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे औषधियों व टीकों की संख्या 138 से बढाकर 200 किए जाने, मंगला पशु बीमा योजना में लाभान्वितों का दायरा बढ़ाना तथा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैल से खेती करवाये जाने पर 30 हजार की प्रोत्साहन राशि के दिशा-निर्देश जारी किए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि योजना की राशि 8 हजार रूपये से बढ़ाकर 9 हजार रूपये करने का कार्य किया है। वहीं डबल इंजन की सरकार द्वारा किसानों को समृद्धि की नई राह प्रदान करने के लिए किसान उत्पादक संगठन को बढ़ावा देकर छोटे और सीमांत किसानों को सस्ते बीज, उवर्रक प्रदान कर उत्पादन को बढ़ावा दिया है।
ग्रीन हाउस, फार्म पॉन्ड, सिंचाई पाइपलाइन सहित विभिन्न योजनाओं में अनुदान वितरित:
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेन्द्र गोठवाल, जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत ग्रीन हाऊस योजना में मऊ निवासी कृषक बसराम को 23 लाख 98 हजार 985 रूपये, कृषि विभाग द्वारा संचालित उन्नत कृषि यन्त्र (मल्टीक्रॉप थ्रेसर) योजना के लाभार्थी सूरवाल निवासी कृषक श्योजीलाल को 2 लाख 50 हजार रूपये, फार्म पोण्ड योजना के लाभार्थी एकड़ा निवासी कृषक हनुमान प्रसाद को 63 हजार रूपये, तारबन्दी योजना में जौंला निवासी कृषक गोरधन को 48 हजार रूपये एवं सिंचाई पाईप लाईन योजना में आटूण खुर्द निवासी कृषक हरिप्रसाद को 14 हजार 700 रूपये अनुदान का भुगतान कर लाभांवित किया है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल, उप निदेशक कृषि पीडी आत्मा अमर सिंह, उप निदेशक उद्यान हेमराज मीणा, उप निदेशक फूल उत्कृष्टता केन्द्र लखपत मीणा, मण्डी सचिव दिलीप मीणा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. राजीव गर्ग, उप पंजीयक सहकारी समितियां प्रीति यादव सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, किसान एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।