Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-श्री वैष्णव ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संगठन की बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।श्री वैष्णव ब्राह्मण समाज चतुर्थ संप्रदाय जन जागरण समिति के राष्ट्रीय संगठन की बैठक व होली मिलन समारोह राजस्थान के संभाग मुख्यालय भरतपुर के बाबा मैरिज होम हीरादास पर आयोजित की गई। आयोजित होली मिलन समारोह व बैठक में मुख्य अतिथि मुरारी लाल वैष्णव सवाई माधोपुर वाले रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभाती लाल वैष्णव एटीआई धनोता ने की।

वैष्णव ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय संगठन की आयोजित बैठक में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व अन्य राज्यों से भी सामाजिक बंधुओ ने भाग लिया, एवं विवाह में फिजूल खर्ची बंद करने, मृत्यु भोज, दहेज प्रथा जैसे मामलों में विचार विमर्श कर इन्हें रोकने एवं बच्चों की शिक्षा व संस्कारों को बढ़ावा देने पर आम सहमति की गई।
आयोजित बैठक में वैष्णव ब्राह्मण का नाम ग्यारहनामी वैष्णव बैरागी परिवर्तन करने का सभी ने खुलकर विरोध किया एवं इसे संप्रदाय एवं समाज के खिलाफ बताया। आयोजित होली मिलन समारोह एवं बैठक में विशिष्ट अतिथि हरि नारायण वैष्णव, भागवत गुरु सिनसिनी, श्याम लाल कंडक्टर भरतपुर, रिंकू वैष्णव हलवाई थे।
मुख्य वक्ता प्रमोद कुमार वैद्य हिंडौन, केपी स्वामी मेरठ, रामनिवास गुरु बाबूलाल गुरु दौसा, राम लखन हिंडौन, संतोष हिंडौन, गुरु दुर्गा प्रसाद वैष्णव आगरा, पीपी शर्मा, सुरेंद्र कुमार, रमाकांत शर्मा बेरी चाहर एवं भगवान सहाय, राजेश, दीपक, ब्रह्मदेव सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन केबी शर्मा आगरा वालों ने किया। अंत में वैष्णव ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार कीलावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!