सिरोही-सूचना सहायक कार्मिक कार्यप्रणाली को लेकर आबूरोड शहरी एवं ग्रामीण ई-मित्र संचालकों ने जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपा प्रेसित किया।
वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। तहसील कार्यालय में सूचना सहायक कार्मिक तेजस कुमार की कार्यप्रणाली को लेकर आबूरोड शहरी एवं ग्रामीण ई-मित्र संचालकों ने जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री कार्यालय को ज्ञापन प्रेसित किया।
ज्ञापन में कार्मिक तेजस कुमार पर कार्य के प्रति उदासीनता और आमजन नागरिकों के प्रमाण पत्रों को जानबूझकर लंबित करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ई-मित्र संचालकों का आरोप है कि तेजस कुमार नियमों का पालन नहीं करते हैं और रसूखदार रवैया अपनाकर आम नागरिकों को परेशान करते हैं। उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है, जिससे आम नागरिकों को ई-मित्र और कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही कार्मिक के खिलाफ सीएमओ परिवाद भी दर्ज होने का मामला भी सामने आया है। ई-मित्र संचालकों ने मांग की है, कि तेजस कुमार को तत्काल हटाया जाए और किसी अनुभवी कार्मिक को नियुक्त किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे और शहर व गांव में ई-मित्र कार्य बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।