वंडर सीमेंट द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविरो का सफल समापन 5 हजार से अधिक नेत्र रोगियों को मिला लाभ।
वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।प्रति वर्ष की श्रृंखला में वंडर सीमेंट निंबाहेड़ा के नींव इनिशिएटिव के अन्तर्गत “दृष्टि जागरूकता एवं नेत्र चिकित्सा लाभ” के प्रकल्प को मूर्तरूप देते हुवे महावीर इंटरनेशनल हेल्थकेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित 20 नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल समापन हो गया। इस शिविर में 5000 से अधिक लोगों ने निःशुल्क नेत्र परीक्षण कराया।
शिविरो की समाप्ति के बाद ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने सीमेंट प्लांट के यूनिट हेड नितिन जैन को “प्रोजेक्ट क्रियान्वयन रिपोर्ट ” प्रस्तुत की।
शिविरो का आयोजन 10 जनवरी 25 से प्रारंभ होकर 20 मार्च 25 तक किया गया, जिसमें विशेषज्ञ नेत्र डॉक्टरों की टीम ने सीमेंट प्लांट में आने वाले सभी ड्राइवरों, कॉलोनी स्थित परिवारजन, पाटनी विद्यालय के विद्यार्थियों, प्लांट म एवं माइंस एरिया के समीप समस्त 12 गांवों के निवासियों एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों की नेत्र जांच की और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त उपचार प्रदान किया। इस वर्ष लीक से हटकर बजाय पंचायत मुख्यालय के प्रत्येक छोटे गांव में शिविर लगाए गए। दवाइयां एवं पास की नजर के 1000 से अधिक चश्मे निःशुल्क वितरित किए गए। मरीजों में 102 रोगियो को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया। जिनमें कई रोगियो के महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय ओछड़ी में निःशुल्क ऑपरेशन किए गए।