वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़।
चित्तोड़गढ़।अखिल भारतीय पुर्व सैनिक संगठन चित्तौडगढ ईकाई के तत्वावधान में 25 मार्च को थल सेना की कोनार्क ब्लेजिंग स्काई नभरक्षक दल जोधपुर से लेफ्टिनेंट एस एस कुशवाह, नायब सुबेदार एम के तिवारी, नायक करमजीत, लान्स नायक संदिप शाह, जिवराज, प्रदिप पटेल, गनर ललित कुमार, अजय कुमार, क्रीश्ना सायकल से भ्रमण पर निकले हैं, जो जोधपुर से नागौर, कुचामन, जयपुर, बुन्दी, चित्तौडगढ, उदयपुर, हल्दीघाटी, बालोतरा, जैसलमेर होते हुए जोधपुर पहुंचेंगे। चित्तौडगढ आगमन पर उन्होने बताया की यात्रा का मकसद भारतीय सेना के प्रति जागरुकता, पुर्व सैनिकों से मिलाप एवं वीरांगनाओं का सम्मान करना है। शहीद स्मारक परिसर मे सभी पुर्व सैनिकों द्वारा माल्यार्पण व मोमेंटो भेंट कर दल का स्वागत किया गया। थल सेना की टीम ने बलिदानी शहीद राजेंद्र सिंह की वीरांगना लीला कंवर से भेंट कर उनको थल सेना की ओर से मोमेंटो व शाल भेंट कर सम्मानित किया। जिले के पुर्व सैनिक गोपाल सिंह, राजेंद्र पुरी, राजेश जोशी, ओम प्रकाश उपाध्याय, रतन लाल, बच्चु सिंह, शंकर सिंह, समदानी, समुन्दर सिंह, उमेश, जगदीश जाट व सनद शर्मा उपस्थित रहे। अंत मे सर्वसम्मति से पुर्व सैनिकों की मांग को लेकर 10 सालों से सतत प्रयासों के बावजूद कोई कार्रवाई नही होने से जब तक हल नही निकलता सभी पुर्व सैनिक किसी भी प्रशासनिक व राजनैतिक मंच पर उपस्थिती नही देने के लिए निर्णय लिया गया एवं स्थानीय नेता ओं के कोरे आश्वासन से निराश होकर प्रधानमंत्री व लोकसभाध्यक्ष से पत्राचार करने के लिए अघ्यक्ष को अधिकृत किया गया। जोधपुर से आये दल ने भी उच्च अधिकारियों के समक्ष जिले के पुर्व सैनिकों कि मांग व समस्याओं से अवगत कराने का आश्वासन दिया।