Invalid slider ID or alias.

राजसमंद-महावीर इंटरनेशनल ने किया तपस्वी का तप अभिनंदन।

 

वीरधरा न्युज।आमेट @ श्री पवन वैष्णव।

आमेट। महावीर इंटरनेशनल द्वारा संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद कुमार भरसारिया एवं धर्मपत्नी कमला देवी भरसारिया के सहजोड़े वर्षितप के उपलक्ष्य में तपस्वी का नवकार महामंत्र प्रतिमा व शाल उड़ाकर सम्मान किया गया। तप का अर्थ है, शरीर रूपी लेमिनेशन पर चाहे जितना श्रृंगार कर लो लेकिन आत्मा का सच्चा श्रृंगार त्याग तपस्या से होता है तप से कर्म की निर्जरा होती है। सहजोड़े वर्षीतप तपस्या कर आत्मा का कल्याण किया है।
इस अनुमोदन के सुनहरे अवसर पर संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा मंत्री सुभाष कोठारी, डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर मेहता, ललित ढिलिवाल, अशोक पितलिया विकास खटोड़ अभय कुमार गेलड़ा, ललित छाजेड़ पारसमल पामेचा, महेंद्र कुमार बोहरा, पवन कच्छारा, नरेंद्र बडोला भिखम खाब्या आदि ने तपस्वी के तप की खूब-खूब अनुमोदना की। यह जानकारी संस्था मीडिया प्रभारी पवन कच्छारा ने दी।

Don`t copy text!