वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा जारी हुए परिणाम में सुरपुर के जीवन जाट का चयन हुआ। जीवन जाट शुरू से ही प्रतिभावान छात्र रहा है। जीवन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी सेवानिवृत शिक्षक राम चंद्र जाट, अपने पिता निजी चिकित्सक भवानी शंकर जाट, माता सीमा देवी जाट एवं अपने विद्यालय अभिलाषा पब्लिक स्कूल सोनियाणा के प्रबंध संचालक हीरा लाल जाट एवं विद्यालय परिवार को दिया।