Invalid slider ID or alias.

छोटी सादड़ी रोड़ पर राजस्थान लोक परिवहन सेवा बस से 1.010 किलाग्राम अवैध अफीम बरामद।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ पण्डित श्री पण्डित मुकेश कुमार।

कोटा। अधीक्षक निवारक उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय कोटा की ओर से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए के चलाए जा रहे अभियान के तहत 24 मार्च 2025 को सीबीएन को एक ओर सफलता प्राप्त हुई है। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सीबीएन राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त] कोटा नरेश बुन्देल के मार्गदर्शन में यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुन्देल ने बताया की एक गुप्त सूचना मिली की 24 मार्च 2025 को एक व्यक्ति आवैध अफीम लेकर राजस्थान लोक परिवहन सेवा बस से चित्तौडगढ़ होते हुए गंगानगर जा रहा है। सीबीएन प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों ने संदिग्ध मार्ग पर कडी निगरानी रखी गई और मधुरा तालाब चौराहा ,प्रतापगढ़ से छोटी सादड़ी रोड़ पर राजस्थान लोक परिवहन सेवा बस से 1-010 किलाग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। कानूनी औपचारिता पूरा करने के पश्चात बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया और एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया है
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो का उददेश्य राज्य में नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी और व्यापार पर रोक लगाना है। इस अभियान के तहत ऐसी कार्यवाई जारी रहेगी। यदि किसी के पास इस संबंध में कोई जानकारी हो तो वह सीबीएन के निंयंत्रण कक्ष पर 0744-2438928 या व्हाटसएप नंबर 8764748232 पर सर्पक कर सकता है या ई मेल dnc-kota@cbn.nic.inपर जानकारी साझा कर सकता है।जानकारी देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।

Don`t copy text!