वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ पण्डित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना गंगरार ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्लीपर बस में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों के कब्जे से 1 किलो 640 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड कार्यवाही के अन्तर्गत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभु लाल कुमावत के सुपरविजन में सोमवार को थानाधिकारी गंगरार दुर्गाप्रसाद दाधिच व पुलिस जाप्ता एएसआई शिवलाल, शैतानसिंह, कानि. प्रकाश, भरत कुमार, श्योपत, रोहिताश, गोविन्द व जगदीश द्वारा टोल नाका गंगरार पर नाकाबन्दी के दौरान स्लीपर बस को रूकवाकर चैक किया तो उसमें दो व्यक्तियों द्वारा अवैध अफीम का परिवहन किया जा रहा था। जिनको बस से उतारकर नाम पता पुछा तो एक अजीत पालसिह उर्फ विजयपालसिह पुत्र दशरथसिह राजपूत उम्र 23 साल निवासी पाटनिया थाना हथूनियां जिला प्रतापगढ व दूसरा सोहनसिह पुत्र कुशालसिह राजपूत उम्र 30 साल निवासी बेलारा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर एमपी की तलाशी ली गई तो उनके बेग के अन्दर तीन थैलियों में अवैध अफीम भरी हुई पाई गई, जिनका वजन किया तो कुल 1 किला 640 ग्राम अवैध अफीम हुआ। उक्त अवैध अफीम को जब्त किया जाकर दोनो आरोपियों को गिरफतार किया गया है। उक्त कार्यवाही में कानि. प्रकाश, भरत व श्योपत की विषेश भूमिका रही है।