वीरधरा न्यूज।आकोला @ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। विश्व क्षय रोग दिवस पर संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल कुमार बैरवा ने बताया आज विश्व क्षय रोग दिवस है जो कि पूरे देश, राज्य एवं जिला स्तर पर खंड स्तर सभी अस्पताल एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पर मनाया जा रहा है उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान सरकार द्वारा चलाए जा रहा है टीबी के नारे लिखाना, स्कूल मे टीबी की प्रतियोगिता, ग्राम पंचायतों में टीबी एक्टिविटी, सार्वजनिक बैठक करके लोगो को टीबी के प्रति जन जागरूक किया जा रहा है भुपालसागर ब्लॉक की चार ग्राम पंचायत पारी, निलोद, कानड़खेड़ा, मुरला को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया, साथ ही बताया कि टीबी का संपूर्ण इलाज निशुल्क है टीबी की दवाई खाने के साथ-साथ टीबी के मरीज को 1000 रुपये प्रति माह पोषण के तहत दिए जाते हैं जब तक इलाज मिलता है उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों को सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी द्वारा टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट देखकर गोद लिया जा रहा है जो टीबी मरीजों को अच्छा पोषण मिल सके साथ ही आज ही 24 मार्च विश्व क्षय रोग दिवस के दिन स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा खंड स्तर पर रैली निकालकर लोगों के अंदर टीबी के प्रति व्याप्त भ्रांति पर लोगों को जन जागरूकता के तहत टीबी के नारे लगाकर टीबी की बीमारी के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।
संगोष्ठी में ब्लॉक स्तर के डॉ. शिव प्रकाश प्रजापत, डॉ. कन्हैयालाल मीणा, डॉ.राम सिंह सैनी, डॉ.अंकित धाकड़ मुकेश शर्मा, अशोक कुमार पायक, राकेश कुमार शाह, श्याम सिंह चुंडावत, भूर सिंह राणावत, मनोहर लाल जैन, गिरिराज सोनी, शुभम चौधरी, भंवर सिंह मीणा एवं ब्लाक के सभी के सीएचओ, एएनएम सिस्टर आदि ब्लॉक स्तर के स्टाफ उपस्थित थे।