वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। दुर्ग स्थित श्रीकालिका मंदिर में सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने बताया कि मातृकुंडिया का पानी चित्तौड़गढ़ व कपासन विस के किसानों व आमजन को मुहैया कराने के लिए 6.50 करोड़ का बजट स्वीकृत कर वर्क आर्डर जारी होने एवं भूमि विकास बैंकों से डिफाल्टर हो रहे किसानों को राहत प्रदान के लिए 200 करोड़ का विशेष बजट जारी हुआ है। इससे प्रदेश के डिफाल्टर किसानों को ब्याज से मुक्ति मिलेगी। इन दोनों विशेष घोषणाओं के अमल होने पर श्रीकालिका माता मंदिर में सीएम का अभिनंदन श्री सांवलियाजी की छवि भेंट कर अभिनंदन किया गया
। इस मौके पर सहकारिता मंत्री गौत्तम दक, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भूमि विकास बैंक चेयरमैन व कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, कालिका माताजी महंत रामनारायण पुरी मौजूद थे।