वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
चित्तौड़गढ़। दक्षिणा मीणा ने होली एंजल्स एजुकेशन सोसाइटी बस्सी की छात्रा ने नवोदय विद्यालय में चयनित होकर क्षैत्र को गौरांवित किया। दक्षिणा ने अपनी सफलता का श्रेय माता संतोष देवी एवं पिता राम स्वरूप मीणा एवं विद्यालय परिवार के समस्त गुरुजनों को दिया। साथ ही शिक्षक बनकर प्रतिभाओ को निखारेगी। पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर छा गई।