Invalid slider ID or alias.

घाणावार तेली समाज द्वारा कलश शोभायात्रा के साथ धूमधाम से मनाई मां कर्माबाई जयंती।

 

वीरधरा न्यूज।निम्बाहेड़ा@ श्री अभिमन्यु।

निम्बाहेड़ा। स्थानीय नगर में घाणावार तेली (साहू) समाज द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कृष्ण भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती 25 मार्च को पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
साहू समाज की आराध्य देवी कर्मादेवी सेवा, त्याग और भक्ति समर्पण की देवी हैं। कर्माबाई की गौरव गाथा जनमानस में श्रद्धा तथा भक्तिभाव से वर्षों से चली आ रही है।
मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान में भी साहू समाज की ओर से जगह-जगह पर वक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्थानीय नगर निंबाहेड़ा में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जयंती पूर्ण रूप से तैयारी के साथ धूमधाम से मनाई गई। समाज के सभी सदस्य परिवार सहित अपने-अपने प्रतिष्ठान का अवकाश रखते हुए सह परिवार सहित स्थानीय समाज के घाणावार तेली समाज श्री चारभुजा नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट नोहरा पेच तलाई में एकत्रित हुए।
सर्वप्रथम समाज द्वारा बैंड बाजे के साथ स्थानीय समाज के नोहरे से आराध्य देवता श्री चारभुजा नाथ को लेने के लिए नया बाजार पहुंचे जहां से भगवान श्री कृष्ण को अपने साथ बाजे गाजे के साथ लेकर पुन: नोहरे में आकर भगवान चारभुजा नाथ एवं भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की महा आरती की गई आरती के पश्चात मां कर्मा बाई जयंती जुलुस शोभा यात्रा शुभारंभ होकर डाक बंगला चौराहा पर स्वागत किया गया।

Don`t copy text!