वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय/राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत में सुधार, मतदाता सूची में लिंगानुपात तथा मतदाता-जनसंख्या अनुपात (ईपी रेश्यों) में सुधार सहित निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार के सम्बन्ध में सुझाव लिए। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार अपने दल की ओर से जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में करने का आग्रह किया।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बलवीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से गिर्राज गूर्जर जिलाध्यक्ष, मस्तराम गूर्जर, बहुजन समाज पार्टी की ओर से अशोक कुमार मीना जिलाध्यक्ष, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा, सहायक प्राशासनिक अधिकारी चुनाव शाखा हनुमान जैन मौजूद उपस्थित रहे।