Invalid slider ID or alias.

सिरोही-सरगरा समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष सिंदल का किया स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड।सरगरा समाज के धर्मशाला पर सरगरा समाज विद्रोह पटा के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश सिंदल, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल खरे, सचिव गोपाल, सह सचिव धर्मशाला प्रबंधक अचलाराम इन सभी का आबूरोड पटा के पंचों द्वारा माल्यार्पण व मुंह मीठा कराकर स्वागत सत्कार किया।
अध्यक्ष सिदंल ने सभी को एक सूत्र में बांधकर आगे कार्य करने पर अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चुन्नीलाल चौहान, नारायण लाल परिहार, प्रेमचंद चौहान, किशन लाल चौहान, हीरालाल परमार, शंकर लाल परिहार, हरि ओम, महेंद्र मारू, जगदीश, भगवतमल, पंकज भरा समस्त समाज बंधु उपस्थित रहे।

Don`t copy text!