Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ विद्यालय में बांधे पक्षियों के लिए परिंडे।

 

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।बरनाला तहसील मुख्यालय समीपवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिगरिया में नन्हे मुन्हें बच्चों ने भीषण गर्मी से बचाव हेतु बेजुबानों के लिए परिंडे लगाकर दाने पानी की व्यवस्था की। संस्था प्रधान कांजी बैरवा ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय परिसर में पेडो पर नन्हे मुन्हें बच्चों ने परिंडे लगाकर उनमें नियमित दाने-पानी की व्यवस्था का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना एक पुण्य कार्य है जो कि हम सभी को करना चाहिए। प्रभारी शिक्षक कालूराम प्रजापत ने बताया कि हम सबको अपने-अपने घरो पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दाने पानी की व्यवस्था का पावन कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर शिक्षक मोहनलाल ढोली, कालूराम प्रजापत, अर्जुन लाल यादव, सिराज खान, आंगनबाड़ी स्टाफ, अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।

Don`t copy text!