वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह ने निंबाहेड़ा उप पंजीयन कार्यालय में कार्रवाई कर 1 हजार रूपये की रिश्वत लेते पंजीयन बाबू उमाशंकर शर्मा पुत्र हुकुम चंद शर्मा निवासी गागर बाड़ी तहसील सिकराय जिला दौसा व रिश्वत की मांग करने वाले सविंदा कर्मी सहायक लिपिक पंजीयन जाकिर हुसैन पुत्र शमसुद्दीन मंसूरी निवासी लसड़ावन तहसील निंबाहेड़ा को गिरफ्तार किया।
डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि बहादुर सिंह पिता राम सिंह पंवार निवासी भीलवाड़ा हाल मुकाम निंबाहेड़ा ने शिकायत दर्ज कराई की उप पंजीयक कार्यालय के पंजीयन बाबू द्वारा उसके 5 ग्राहकों के रजिस्ट्रीयों की प्रमाणित छायाप्रतियां की एवज में 1 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही हे जब की रजिस्ट्रीयों की छाया प्रतियों के लिए निर्धारित राशि ईमित्र द्वारा जमा करा दी गई है।
शिकायत पर ब्यूरो द्वारा सत्यापन किया गया तथा सत्यापन के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को उप पंजीयक कार्यालय निंबाहेड़ा मे ट्रैप कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
ट्रैप कार्रवाई में डॉ विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हेड कानि. दलपत सिंह,कानि. श्यामलाल खालिद हुसैन,सुनील कुमार, महिला कानि. आशा व चालक शेर सिंह शामिल थे।