Invalid slider ID or alias.

सिरोही-इनोवा कार से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबुरोड़। अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोङ रीको के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 23 मार्च को शराब तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान इनोवा कार में गुजरात ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त कर दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किये गये।

घटनाः
पुलिस चौकी मावल पर अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु लगातार सघन नाकाबंदी की जा रही है, दिनांक 23 मार्च को पुलिस चौकी मावल पर नाकाबंदी के दौरान आबूरोङ से गुजरात की तरफ जा रही इनोवा कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार में फाटकों के अन्दर सिस्टमनुमा गुप्त बोक्स बनाकर छिपाई हुई राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 9 बोतल, 48 अद्धे व 39 पव्वों भरे होना पाये गये। इस पर दोनों मुल्जिमों के कब्जे से उक्त कार व उसमें भरी अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त कर दोनों मुल्जिमों कुणाल पटेलदेवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किये गये।

Don`t copy text!