वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर एवं बहरावण्डा खुर्द न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर आरएमएस 2025-26 के अन्तर्गत सरकारी गेहूं खरीद कार्य प्रारम्भ हो गया है। किसान को माला पहनाकर कार्य की शुरुआत की गई।
एफसीआई जिला नोडल अधिकारी रूपचन्द मीना ने बताया की सोमवार को कृषक पूजा बैरवा निवासी हलोंदा से लगभग 27 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद की गई। सरकारी खरीद प्रारम्भ के दौरान खरीद केन्द्र प्रभारी विनोद कुमार किस्म निरीक्षक, भुगतान प्रभारी दिनेश मीना, नोडल अधिकारी रूपचन्द मीना एवं किसान उपस्थित रहे। किस्म निरीक्षक ने बताया कि किसान को गेंहू खरीद के बाद तुरन्त मौके पर ही भुगतान कर दिया है। वहीं बहरावण्ड़ा खुर्द खरीद केन्द्र पर सुखवास निवासी चन्द्रभान राजपूत से 49 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद की गई।
नोडल अधिकारी रूपचन्द मीना ने बताया की किसान अपने नजदीकी गेहूं खरीद केन्द्र पर जाकर वहां उपस्थित एफसीआई कार्मिकों से निःशुल्क पंजीयन करवाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठाए। किसान एमएसपी दर 2 हजार 575 रूपए प्रति क्विंटल से कम दाम पर अपना गेहूं अन्य जगह बेचने की बजाय सरकारी खरीद केन्द्र पर ही गेहूं बेचकर एमएसपी का लाभ उठाए। इस वर्ष राजस्व जिला सवाईमाधोपुर में गेंहू खरीद के लिए चार केंद्र गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, बहरावंडा खुर्द एवं खंडार संचालित किए जा रहे है।