वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। राजस्थान स्थापना दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) की पूर्व तैयारियों एवं साप्ताहिक समीक्षा के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम के लिए उचित स्थान का चयन कर राज्य स्तरीय समारोह से जुड़ने से संबंधित सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग पंकज मीणा को दिए है। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सम्पूर्ण तैयारियों समय पर पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, उप निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय मीणा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीणा, अग्रणी जिला प्रबंधक परेशनाथ बनर्जी, जिला रसद अधिकारी रामभजन मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।