वीरधरा न्यूज। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। क्षय रोग दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्त्वावधान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं और छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अभियान के अंतर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में राजकीय विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे प्रत्येक ब्लॉक में विजेता रहे बालिकाओं और बालकों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिला स्तरीय प्रतियोगित में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनपुर की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा पायल प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडार में ग्यारहवीं कक्षा का छात्र पार्थ सेन द्वितीय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुचोलाई की ग्यारहवी कक्षा की छात्रा शिवानी गुर्जर तृतीय स्थान पर रहीं। जिला स्तर पर प्रथम रहने वाली छात्रा पायल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी भाग लिया। इन तीनों विजेताओं को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जैमिनी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित कुमार गोयल व डॉ देशराज मीना ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएचओ ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. अमित कुमार गोयल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत पिछले एक महीने से लगातार चिकित्सा विभाग प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न एक्टिविटी आयोजित की जा रही थी, इसके अलावा चिकित्सा विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर सेंपलिंग और जांच में भी जुटी हुई है। प्रभावित लोगों को तत्काल इलाज दिलाया जा रहा है। उन्होंने सभी को कहा कि उन्हें किसी में भी यदि टीबी के कोई भी लक्षण दिखाई दें तो वो उसे अपनी जांच और इलाज करवाने के लिए व आमजन को टीबी मरीज को पोषण सहायता उपलब्ध करवाने के लिए निक्षय मित्र बनने के अपील की। इसके साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक कोर्डिनेटर रजत भारद्वाज द्वारा सभी विजेताओं को टीशर्ट व अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं, विभागीय स्टाफ मौजूद रहे।