Invalid slider ID or alias.

विधायक आक्या ने मालपुरा कॉलेज के चारों कार्मिकों की नियुक्ति की त्वरित जांच कराने के साथ ही जारी किए गए पे-रेक्टिफिकेशन के आदेश को निरस्त किए जाने कि मांग की।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सोमवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत नियम 131 पर बोलते हुए सदन में कहा की तकनीकी शिक्षा विभाग में अजमेर जिले के मालपुरा राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में एक उप कूल सचिव और तीन सहायक कुल सचिवो को पे-रेक्टिफिकेशन की आढ़ में नियम विरू़द्ध पदोन्नति प्रदान की गई। इसमें अनेक अनियमितताएं दृष्टिगत हुई है।
विधायक आक्या ने सदन में कहा की उक्त कार्मिकों की नियुक्ति की पत्रावली तक उपलब्ध नहीं है एवं जारी किए गए पे-रेक्टिफिकेशन के आदेश एवं अन्य संबंधित दस्तावेज अभिलेख पर उपलब्ध नहीं है। उपरोक्त चारों कार्मिकों से पूर्व नियुक्त कार्मिकों को पदोन्नति प्रक्रिया में सम्मिलित न करते हुए कनिष्ठ कार्मिकों को पदोन्नति प्रदान की गयी है। उन्होने कहा की ये सभी कार्मिक कहां कार्य कर रहे हैं, यह भी स्पष्ट नहीं है। एक कार्मिक शिवपाल यादव नियुक्ति के स्थान पर कार्य न कर हमेशा प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत रहे हैं। प्रकरण में इन कार्मिकों के पे-रेक्टिफिकेशन के आदेश जारी करने के प्रयास किए जा रहे है। उक्त चार अशैक्षणिक कार्मिकों को पे-रेक्टिफिकेशन का लाभ देने पर शेष अशैक्षणिक कार्मिकों द्वारा विरोध किया गया। प्रकरण में गृह मंत्रालय द्वारा दखल देने पर तकनीकी शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी का गठन किया है किन्तु तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा गठित की गयी कमेटी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट पर कोई अग्रेत्तर कार्यवाही नहीं हुई है। इसके विपरीत उसके उपर नई जांच कमेटी का गठन किया जा रहा है।
विधायक आक्या ने उक्त ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सदन में सरकार से नियम विरूद्ध पे- रेक्टिफिकेशन का लाभ देने संबंधी प्रकरण व चारों कार्मिकों की नियुक्ति की त्वरित जांच कराने के साथ ही जारी किए गए पे-रेक्टिफिकेशन के आदेश को निरस्त किए जाने के साथ ही संबंधित दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए की गयी कार्यवाही से सदन को अवगत कराने की मांग की।

Don`t copy text!