चित्तौड़गढ़-मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर प्रशासन मुस्तैद अधिकारियों ने दुर्ग पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंगलवार को यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारियों ने दुर्ग पर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने हेलीपैड स्थल, जौहर स्थल एवं जौहर श्रद्धांजलि स्थान का जायजा लिया तथा वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी मंथन किया गया।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, यूआईटी सचिव कैलाश चंद्र, नगर परिषद आयुक्त, सार्वजनिक निर्माण विभाग के पवन सेठिया, नवीन अग्रवाल सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।