वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।गिलूंड स्थित मामाझर महादेव कामधेनु गोशाला में मंगलवार शाम एकादशी संकीर्तन एवं सत्संग का आयोजन होगा। संकीर्तन नंदिनी आश्रम खेरी के महंत शिवरामदास महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। गिलूंड गांव के युवाओं द्वारा आयोजित होने वाला यह संकीर्तन व सत्संग प्रशासनिक संत राकेश जी पुरोहित के मुखारविंद से शाम 7 बजे से किया जायेगा।