वीरधरा न्यूज।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस द्वारा पटाखे की आवाज करने वाली मोटर साईकिल व उनके मोडिफाइड साईलेंसर को जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा बीते दस दिनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगी 13 मोटर साईकिल को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया निम्बाहेड़ा कस्बे में पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी की साइलेंट जोन में बाइक सवार बाइक से पटाखे का शोर निकाल कर परेशान करते हैं। ये लोग रात-दिन इलाके में घूमकर बाइक से शोर करते हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीमों को नाकाबंदी व गश्त के दौरान इस प्रकार की विशेष बाइक पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा के निर्देश पर थाने के एएसआई सूरज कुमार, कानि. ज्ञानप्रकाश, शीशपाल व देवेंद्र द्वारा कस्बा निम्बाहेडा मे सजगता से गश्त कर पुलिस द्वारा पिछले 10 दिनों में 13 पटाखा मोटरसाइकिलों को जब्त कर साइलेंसर जब्त किए गए एवं 27 मोटरसाइकिल जिनके आगे पीछे नंबर नहीं लिखे हुए थे, उनको जब्त करके चालान बनाए गए। जिसमें शनिवार की रात्रि को ही 7 मोटर साइकिल जब्त की और उनके साइलेंसरों को जप्त किया जाकर आवश्यक चालान की कार्यवाही की गई। नाबालिक बच्चों के पेरेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और रजिस्ट्रेशन रद्द करवाया जाएगा।