वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार 25 मार्च को चित्तौड़गढ़ आएंगे और चित्तौड़गढ़ किले पर आयोजित जोहर श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 25 मार्च मंगलवार को प्रातः 11:05 बजे हेलीकॉप्टर से चित्तौड़गढ़ हेलीपैड पहुंचेंगे और प्रातः 11:15 बजे जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित जोहर श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री इसके पश्चात मध्यान्ह 1:10 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर एयरपोर्ट प्रस्थान कर जाएंगे।