Invalid slider ID or alias.

सीएम के चित्तौड़गढ़ के सम्भावित दौरे से चित्तौड़गढ़ में राजनीति तेज, पिछले सरकार की स्वीकृतियो को करे पूरा:पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।मुख्यमंत्री भजनलाल के चित्तौड़गढ़ में संभावित आगमन को लेकर जिले की राजनीति तेज हो गई है। दौर से पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत ने पूर्व की स्वीकृतियो को लेकर कई सवाल उठाते हुए जनहित के कार्य को शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा की 1000 करोड़ की चंबल परियोजना जिसमे चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के 276 गांव, चितौड़गढ़ शहर, निंबाहेड़ा के 66 गांवो को 50 वर्ष तक पेयजल आपूर्ति करने वाली योजना जो जनता जल मिशन के अंतर्गत बजट 2022-2023 में स्वीकृत हुई थी जो टेंडर प्रक्रिया के अंदर नेगोसेशन को लेकर अटकी हुई है उस कार्य को शीघ्र शुरू किया जाए।
उप जिला चिकित्सालय बस्सी को लेकर उन्होंने कहा है की बजट घोषणा 23-24 में 32 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी प्राप्त हुई थी जिसका टेंडर होकर कार्यादेश जारी हो चुका है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते कार्य शुरू नही हो पाया है जिसे जनहित में शीघ्र शुरू करना अत्यंत आवश्यक है।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेमलपुरा से विजयपुर तक स्वीकृत 35 करोड़ की लागत वाली सड़क का कार्य भी शुरू नही हो पाया है जिसके लिए वन विभाग को 80 बीघा भूमि सरेंडर कर दी गई है इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण से अनेकों गांवो को लाभ प्राप्त होता।
चित्तौड़गढ़ शहर में पूरे संभाग में एक मात्र घोषित सेटेलाइट हॉस्पिटल जो एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है जिसमे 14 डॉक्टर के पद भरकर शुरू किया जाए भविष्य में श्री सांवरिया की चिकित्सालय के बोजुंदा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट होने पर शहर के लोगों को इलाज का लाभ मिलेगा उन्होंने डीएमएफटी एवं बजट में स्वीकृत सड़को के कार्य भी शीघ्र शुरू करने के मांग करते हुए कहा की विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को पूरी करना नितांत आवश्यक है।

Don`t copy text!