वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ श्री संजय खाब्या।
चित्तौड़गढ़ । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, हिंदू नव वर्ष को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष स्वागत आयोजन समिति द्वारा 28 से 30 मार्च तक समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस तीन दिवसीय आयोजन के अंतर्गत 29 मार्च सायंकाल 7 बजे गंभीरी नदी पर महा आरती, गो आरती, रंगोली दीपदान व आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक अभिषेक मूंदड़ा रुद ने बताया कि बुधवार 29 मार्च को सायंकाल 7 बजे बड़ी संख्या में महिला – पुरुषों द्वारा गंभीरी नदी की महा आरती की जाएगी व दीपदान किया जाएगा, इसके साथ ही नदी तट पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी, इस कार्यक्रम के संयोजक भोलाराम प्रजापत रहेंगे।