Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-सचिन मीना सेंट्रल जेल जयपुर में कर रहे हैं बंदियो पर रिसर्च एवं इंटर्नशिप।

 

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।सचिन मीना स्टूडेंट ऑफ लॉ, निवासी ग्राम पंचायत‌ सॉचौली, तहसील बरनाला जो कि DIG मोनिका अग्रवाल के आदेश पर जयपुर सेंट्रल जेल पर इंटर्नशिप एवं रिसर्च कर रहे हैं। इस रिसर्च एवं इंटर्नशिप का उद्देश्य कैदियों के मानवाधिकारों की रक्षा एवं कैदियों के पुनर्वास को बढ़ावा देना है।
बंदियों से बातचीत कर उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करना, बंदियों के हो रहे मानवाधिकारों के हनन की जानकारी प्राप्त करनी एवं उनमें सामाजिक समझ ओर बदलाव की भावना उत्पन्न करना एव पुनर्वास के लिए उन्हें प्रेरित करना है।

Don`t copy text!