Invalid slider ID or alias.

20 गांवो की स्कूलों में किशोरी स्वच्छता जागरूकता एवं गुड टच बेड टच कैंपेन चलाया। आदित्य सीमेंट ओर अरुणिमा श्री कल्याण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़।आदित्य सीमेंट ईकाई प्रमुख भानु प्रकाश सिंह एवं मानव संसाधन उपाध्यक्ष नीतेश राठी के तत्वाधान में सीएसआर विभाग द्वारा ईकाई के आस पास के 20 गांवों के स्कूलो में अरुणिमा श्री कल्याण फाउंडेशन की निदेशक श्वेता राठौड़ के साथ मिल कर विधालय की किशोरी के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया तथा साथ ही गुड टच बेड टच कैंपेन चलाया गया तथा छात्र, छात्राओं ने विशेष रूचि दिखाई एव बड़ी संख्या में भाग लिया।

 


सभी स्कूलों के प्रिंसिपल ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहनीय पहल बताया।
इस कैंपेन को लेकर मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय सिंह एवं सीएसआर टीम के सदस्य बिजय सिंह, अभिमन्यु सिंह तथा गिरिराज सिंह जादौन आदि सभी उपस्थित रहे तथा इस कैंपेन को चलाया। बालिकाओ हेतु चलाये जा रहे इस कार्यक्रम को आज के युग में जो नवाचार चल रहा है स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई जिससे बालिकाओ को घर के साथ साथ ग्रामीण अंचल में सामाजिक कार्य का सम्पादन कैसे करना है के विषय में बताया गया।

Don`t copy text!