वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेडा़। छोटीसादड़ी उपखंड के ग्राम केसुंदा स्थित माॅं विंध्यवासिनी धाम पर हिंदू नववर्ष के पावन पर्व एवं माता विंध्यवासिनी के चतुर्थ पाटोत्सव को धुमधाम से मनाने का निर्णय माॅं विंध्यवासिनी के सभी सेवादारों एवं केसुंदा सहित आसपास के सभी भक्तों द्वारा लिया गया हे जिसमें चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी पर्यंत श्री दुर्गा शतचंडी यज्ञ सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे जाएंगे।
यज्ञ पं. भागीरथ मेनारिया उज्जैन के आचार्यत्व
प. प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सुख समृद्धि और विश्वशांति के उद्देश्य से कार्यक्रम का शुभारंभ कर 30 मार्च को शुभ मुहूर्त में घट स्थापन और मंडल पूजन से होगा और प्रतिदिन मंडल पूजन व यज्ञ होगा जिसमें पूजन हवन केवल देशी गाय के गव्य पदार्थों से हीं होगा जिसमें धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लें।