वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ पण्डित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। जिले की निकुम्भ थाना पुलिस व जिला विशेष शाखा टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 204.05 ग्राम अवैध एमडीएमए मोली पाउडर जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी बड़ीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में शनिवार को डीएसटी टीम की सूचना पर थानाधिकारी निकुम्भ रामसिंह उ.नि. के नेतृत्व में हैडकानि. उगमाराम, कानि. सूर्यपालसिंह, सन्दीप व नगजीराम द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाईकिल आई जो नाकाबन्दी स्थल से वापस घुमाकर मोटरसाईकिल चालक द्वारा भगाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस जाप्ता ने घेरा देकर पकडा व पुलिस को देखकर भागना संदिग्ध होने पर उसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से कुल 204.05 ग्राम अवैध एमडीएमए मोली पाउडर मिला। उक्त एमडीएमए मौली पाउडर व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी एमपी के उज्जैन जिले के झारडा थानांतर्गत माल्या इन्दोक निवासी 21 वर्षीय शिवसिंह पुत्र कानसिंह ठाकुर व उज्जैन जिले के झारडा थानांतर्गत इन्दोक 28 वर्षीय कमलसिंह पिता शिवसिंह ठाकुर को गिरफ्तार गया है। थाना निकुम्भ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जब्त शुदा अवैध एमडीएमए मोली पाउडर के संबंध में आरोपियों से पुछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका डीएसटी के कानि. सुरेन्द्रपाल की रही।