वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ पण्डित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। अधीक्षक (निवारक) उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय, कोटा (राज.) की ओर से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सीबीएन राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुन्देल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत 22 मार्च 2025 को सीबीएन को एक ओर सफलता प्राप्त हुई है।
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों ने बोरी-भुवासिया रोड, तहसील प्रतापगढ़ के पास एक स्विफ्ट कार से 46.870 किलोग्राम अवैध सीपीएस बिना चीरा लगा डोडा चूरा बरामद किया हो। सी बी एन को एक विशेष सूचना मिली कि एक सफेद स्विफ्ट कार प्रतापगढ़ क्षेत्र से मारवाड़ क्षेत्र की ओर अवैध डोडा चूरा ले जा रही है, सीबीएन, प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी तथा वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के पश्चात वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका तथा विद्युत पोल से टकराने के पश्चात वाहन की गति बढ़ा कर भागने का प्रयास किया। सीबीएन अधिकारियों ने वाहन का पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह तेज गति से वाहन चलाने के कारण उत्पन्न धूल का लाभ उठाकर निकटवर्ती घने खेतों में भागने में सफल रहा तथा वाहन को बोरी-भुवासिया मार्ग पर छोड़ दिया। उक्त वाहन की तलाशी ली गई तथा वाहन के कपबाल से कुल 46.870 किलोग्राम अवैध सीपीएस बिना चीरा लगा डोडा चूरा बरामद किया गया है। कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात बरामद डोडा चूरा को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत जब्त कर लिया गया है।
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) का उददेश्य राज्य में नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी और व्यापार पर रोक लगाना है। इस अभियान के तहत ऐसी कार्यवाई जारी रहेगी। यदि किसी के पास इस संबंध में कोई जानकारी हो तो वह सीबीएन के निंयंत्रण कक्ष पर 0744-2438928 या व्हाटसएप नंबर 8764748232 पर सर्पक कर सकता है या ई मेल dnc-kota@cbn.nic.in पर जानकारी साझा कर सकता है। जानकारी देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।