Invalid slider ID or alias.

भदेसर-आदिनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याण महोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।

वीरधरा न्यूज।भदेसर@ श्री शैलेंद्र जैन।

भदेसर। उपखंड क्षेत्र के आसावरा माता गांव में स्थित प्रभु श्री केसरिया नाथ जैन मंदिर परिसर में शनिवार को प्रभु आदिनाथ का जन्म एवं दीक्षा कल्याण महोत्सव हित दर्शना श्री जी महाराज साहब एवं चारु दशना श्रीजी महाराज साहब के सानिध्य में हर्ष और उल्लास के साथ भक्ति मय वातावरण में मनाया गया आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष चैत्र कृष्णा अष्टमी को प्रभु का जन्म एवं दीक्षा कल्याण महोत्सव मनाया जाता है इसी के तहत शनिवार 22 मार्च को अहिंसा प्रचार समिति जैन धर्मशाला परिसर में महोत्सव मनाया गया।
इस कार्यक्रम में आसावरा माता लसाडावन भदेसर निकुंभ निंबाहेड़ा चिकारडा मांगरोल चित्तौड़गढ़ बांसेन मोरवन मुंबई बिनोता सहित अनेक गांवों के धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। महासतीया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज हित में हर साधक को कार्य करना है एवं धर्म आराधना से ही जीवन में उन्नति है धर्म सभा के समापन के पश्चात पूरे नगर में वर्गोडा जुलूस निकाला गया जिसमें धर्म प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वर्गोडा की समाप्ति के पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया संध्याकालीन बेला में जैन मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना की गई जन्म कल्याण महोत्सव के तहत मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया एवं प्रभु की आंगी सजाई गई।

Don`t copy text!