25 को धूमधाम से मनाएंगे कर्मा बाई जयंती। शोभायात्रा एवं कलश यात्रा को लेकर महिलाओं की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
वीरधरा न्यूज।निंबाहेड़ा @ श्री अभिमन्यु।
निम्बाहेड़ा। स्थानीय नगर निंबाहेड़ा में घाणावार तेली समाज निम्बाहेड़ा द्वारा कर्मा बाई जयंती गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से शोभायात्रा कलश यात्रा एवं जुलूस के माध्यम से मनाने का निर्णय को लेकर श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर नया बाजार निम्बाहेड़ा में महिलाओ की बैठक सम्पन्न हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मातृशक्ति का कहना है कि पिछले कई दिनों से नियमित रूप से युवा शक्ति संगठन एवं पुरुष वर्ग वरिष्ठ जनों द्वारा नियमित रूप से कर्मा बाई जयंती को लेकर बैठक सभा संपन्न की जा रही है जिसमें कर्मा बाई जयंती को धूमधाम से मनाने एवं संपूर्ण व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से करने के उद्देश्य को लेकर कार्य किया जा रहा है। कर्मा बाई जयंती की शोभायात्रा में महिलाओं को ड्रेस कोड के साथ कलश लेकर शोभायात्रा में भाग लेना होगा एवं पुरुष वर्ग के लिए भी ड्रेस कोड रखा गया है ताकि समाज की पहचान एक अलग नजर आए और अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में सम्मिलित होने को लेकर युवा वर्ग द्वारा कर्मा बाई जयंती का निमंत्रण पत्र एवं पीला चावल घर-घर जाकर दिया गया।
वही महिलाओं द्वारा भी एक दूसरी महिला मातृशक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर कर्मा बाई जयंती में अधिक से अधिक संख्या में मातृशक्ति अपने संपूर्ण परिवार के साथ उपस्थित होकर शोभायात्रा को बढ़ावा देने को लेकर निमंत्रण पत्र एवं पीला चावल दिया जा रहा है। साथ ही सभी परिवार जनों से निवेदन एवं आग्रह किया जा रहा है कि कर्मा बाई जयंती 25 मार्च को धूमधाम से मनाने एवं शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर सभी व्यवसाय प्रतिष्ठान व्यापार बंद रखने को लेकर निवेदन किया गया।