वीरधरा न्यूज़। कोटडी @ श्री शिवलाल तेली।
कोटड़ी।मेवाड़ के सुप्रसिद्ध आस्था का धाम जहां बिराजे श्री कोटडी श्याम के संघ शीतला सप्तमी के पावन पर्व पर 21 मार्च को बड़े धूमधाम से रंगोत्सव मनाया।
समाज सेवक शिवलाल तेली ने बताया कि प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक हजारों की संख्या में भक्तों ने मंदिर में जमकर होली खेली तथा मंदिर प्रांगण में ही सभी भक्तों ने औलिया पी पी कर बड़े आनंद के साथ डीजे और ढोल की ताल के नाच गान पर श्री कोटडी श्याम के भजनों की बौछार में ठुमके लगाए। 4 किलोमीटर चारों तरफ गाड़ियों की कतारे लग गई। पुलिस प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्था को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक का कोटडी नगर वासियों ने आभार प्रकट किया।