वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना साडास ने अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मोटर साईकिल सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 585 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड कार्यवाही हेतु एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन मे गुरुवार को थानाधिकारी साडास आजाद पटेल व पुलिस टीम कानि. बाबूलाल, सुरेश, प्रदीप, अजीत, शंकरलाल व महेश गिरी द्वारा कुंवालिया रोड से माताजी का खेड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते पर श्मसान के पास, सरहद माताजी का खेडा पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान माताजी का खेड़ा की तरफ से एक मोटरसाईकिल तेज गति से आई जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकवाया गया व मोटरसाईकिल चालक की नियमानुसार तलाशी ली गई, तो मोटरसाईकिल के बाईं तरफ स्थित टूल बॉक्स को खोलकर देखा तो उसमें एक नारंगी रंग की प्लास्टिक की थैली नजर आई जिसमें 585 ग्राम अवैध अफीम पाई गई। उक्त अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी बस्सी थाने के कुम्हारों का बाडा, पाल निवासी 38 वर्षीय नन्दलाल पुत्र फुलचन्द सुवालका को गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
उक्त कार्यवाही में साडास थाने के कानि. प्रदीप पालीवाल व सुरेश की विशेष भुमिका रही।