Invalid slider ID or alias.

सिरोही-शीतला सप्तमी पर भजन संध्या में झूमे श्रोता।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। शीतला सप्तमी के मौके पर बडी सब्जी मण्डी स्थित शीतला माताजी के मंदिर प्रागंण में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जगदीश आचार्य एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढकर एक भजन व झांकीयों कि प्रस्तुतियां दी। कार्य भजन संध्या कि शुरूआत जगदीश आचार्य द्वारा ने गणपति वंदना गजानन्द आओ पधारों पूरा करजो ..। उसके बाद गुरू वंदना गुरू की महीमा से बढकर कोई दूजा काम नही.. से कि। भंदसोर से आए भजन कलाकार विष्णु परिहार द्वारा राजस्थानी भजनो कि शुरूआत करते हुये, छप्पन जोगनी रे मैय्या आया तेरे द्वारा…। माताजी के भजनो ने शुरूआत करते हुए बिगडी बना दे ए शेरो वाली मैया….। जय जय राम श्रीराम अयोध्या मे पधारे श्रीराम….। भजनो से की। उसके बाद इंदौर से आई सुप्रसिद्ध भजन गायीका भजन कालाकारा हर्षिता कनोदिया बजरंगी बालाकेशरिया लाला…..। भक्तो को दशन दे गई रे एक छोटी सी कन्या…..। काली कमली वाला मेरा यार है…..। पानी है सर से उपर, मुसिबत हर घडी है, आज हमको तुम्हारी जरूरत पड गई है। देर रात्री तक चले इस भजन संध्या में आये हुये मेहमानो का शीतला माता कमेटी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। अंत मे माता कि आरती कर माता को बसोडै का भोग लगाया गया। देर रात्री तक चली भजन संध्या मे भक्तो ने खुब आंनद लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन जगदीश आचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम कि व्यवस्था कमल किशोर मिश्रा, अमित गर्ग, मुकेश मिश्रा, समित गर्ग, सुमित जैन, विजय गोयल, विमल गोयल, ब्रजमोहन बंसल, रितेश बंसल, जगदीश आचार्य, मनीष बंसल, सुरेश अग्रवाल सहित शीतला माता कमेटी के सदस्यो ने संभाली।

Don`t copy text!