वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहलकार सिंह नागर के आदेशानुसार राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम हिंदू ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए बौली निवासी पूर्व हथडोली सरपंच भैरूलाल मीना को उनके सामाजिक कार्यो और समाजसेवा के साथ सनातन हिन्दू धर्म के प्रति आस्था को देखते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान के पद पर नियुक्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा ने कुछ महिनें पहले ही भैरूलाल मीना को सवाईमाधोपुर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था जहां संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए उनको जिलै से प्रदेश स्तर पर युवा प्रदेशाध्यक्ष के पद पर नियुक्त दी गयी है। संगठन के सभी सनातनी सदस्यों ने भैरुलाल मीना को युवा प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।