Invalid slider ID or alias.

सिरोही-विश्व गौरैया दिवस पर गौरैया बचाओ अभियान का शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

माउंट आबू। आज विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर, माउंट आबू क्षेत्र में गौरैया की घटती आबादी को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इंडियन नेचर एंड वाइल्डलाइफ फाउंडेशन और माटी क्लब सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से “गौरैया बचाओ अभियान” की शुरुआत की, अभियान की शुरुआत माउंट आबू के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) शुभम जैन को गौरैया घर भेंट करके की गई। गौरैया हमारे पर्यावरण का अभिन्न अंग हैं। वे कीटों को नियंत्रित करती हैं, फसलों की रक्षा करती हैं और बीजों को फैलाकर हरियाली में योगदान देती हैं। पेड़ों की कटाई, कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग और आवास की कमी के कारण उनकी संख्या में गिरावट आई है। हमें सामूहिक रूप से इनके संरक्षण के लिए प्रयास करने होंगे।
माउंट आबू के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर शुभम जैन ने इस अभियान की सराहना करते हुए बताया कि हमें सामूहिक रूप से इनके संरक्षण के लिए प्रयास करने होंगे।
संस्था के सदस्य राहुल बैरवा ने बताया कि पिछले वर्ष के अभियान की सफलता से प्रेरित होकर इस वर्ष भी व्यापक स्तर पर प्रयास किए जायेंगे। पिछले साल, कई गौरैया ने वितरित किए गए घरों में अपने बच्चों का पालन-पोषण किया, जो इस अभियान की सफलता का प्रमाण है। इस वर्ष, गौरैया घरों के वितरण के साथ-साथ, वेस्ट मटेरियल से गौरैया घर बनाने व संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान वन विभाग माउंट आबू के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर शुभम जैन, फॉरेस्ट रेंजर गजेंद्र सिंह और संस्था से राहुल बैरवा, हर्ष दाना, राजा जैसवार, दिनेश पराड़िया, भरत परमार, नरेंद्र आदिवाल एवं अन्य उपस्थित रहे।

Don`t copy text!