वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। अंबेडकर शिक्षक संघ एवं अंबेडकर विचार मंच की बैठक आयोजित कर किया विचारविमर्श। 14 अप्रैल 2025 को डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाए जाने का समस्त उपखंड स्तर पर और जिला स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। अंबेडकर शिक्षक संघ पूरी टीम एवं अंबेडकर विचार मंच के सभी सदस्यों ने सह परिवार बाबा साहब की जयंती को मनाने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री रतन लाल खटीक, जिला कोषाध्यक्ष मदनलाल खटीक, जिला संगठन मंत्री उदय सिंह रावत, जिला उपकोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र मेघवाल, नारायण लाल मेघवाल, पीरुमल खटीक, पृथ्वीराज मेघवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगाराम खटीक जिला अध्यक्ष राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ रहे।