Invalid slider ID or alias.

रविदास मंदिर मार्ग में आ रही कठिनाइयों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।रविदास मंदिर चित्तौड़गढ़ पहुँचने में आती कठिनाइयों को दूर करने के लिये समाजजनों द्वारा सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष जीवन ऐरवाल ने बताया कि मेवाड़ की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ में संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर किले के पीछे मोर मंगरी रोड पर स्थित है जो चित्तौड़गढ़ दुर्ग से लगभग 3 किलोमीटर दूर पड़ता है। दुर्ग से या मुख्य चौराहे से रविदास मंदिर स्थान पर पहुँचने में श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि रास्ते मे, चौराहों पर कहीं भी कोई नाम या दिशा का बोर्ड नहीं लगा हुआ है।
प्रांतीय सरंक्षक जगदीश ऐरवाल ने बताया कि प्रतिदिन देश – विदेश से कई यात्री दुर्ग का भ्रमण करने आते है उसके साथ ही गुरु रविदास मंदिर के दर्शन की भी अभिलाषा लेकर आते है लेकिन जानकारी के अभाव में अपनी अधूरी अभिलाषा के साथ ही लौटना पड़ता है।
जिलाध्यक्ष बालकिशन ऐरवाल ने बताया कि रविदास मंदिर स्थल तक दुर्ग के मुख्य द्वार से, रेलवे स्टेशन से, बस स्टैंड से, कलेक्ट्री चौराहे से आदि मुख्य मुख्य स्थानों से रविदास मंदिर की दिशा, दूरी, नाम आदि के साथ बड़े आकार के रोड़ बोर्ड लगवाने के कष्ट करावें, ताकि सभी देश विदेश से आये समस्त श्रद्धालुओं द्वारा रविदास मंदिर के दर्शन कर अपनी अभिलाषा को पूरा किया जा सके।
साथ ही अहिरवार या ऐरवाल को एससी सूची में जोड़ा जाने या जब तक नही जुड़ता तब तक राजस्थान की एससी सूची के क्रमांक 17 में दर्ज जाती ‘चमार’ के साथ रैदास, रविदास भी जुड़ा हुआ है, इसलिये चमार के स्थान पर रैदास या रविदास नाम से प्रमाण पत्र बनाये जाने की समाजजनों ने मांग की।

Don`t copy text!