वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने जागरूकता रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मौखिक स्वच्छता, इसके महत्व और मुख रोगों में योगदान देने वाले कारकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। मुंह के कैंसर के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रखने पर जोर दिया जा रहा है। लोगो को तंबाकू और धूम्रपान से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुंह के कैंसर सबसे बड़ा कारण है तंबाकू उत्पाद का सेवन करना। इसलिए कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान और तंबाकू उत्पाद से दूरी बनानी ही पड़ेगी। मुख स्वास्थ्य सप्ताह में मुख स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान दांत, मसूड़े एवं मुख कैंसर संबंधित अन्य बीमारियों की जांच बचाव व उपाय के संबंध में आमजन को जानकारी दी जाएगी। बीड़ी सिगरेट गुटका तंबाकू खाने वाले मरीजों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा साथ ही तंबाकू छोड़ने हेतु दवाइयां भी दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी एनओएचपी डॉ चेतराम मीना, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राएं और विभागीय स्टाफ मौजूद रहा।