वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश शर्मा।
चित्तौड़गढ़। जिले की राशमी थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक निसान कार से दो किलो 185 ग्राम अवैध अफिम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ व रोकथाम कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के निर्देशन में थानाधिकारी राशमी देवेन्द्र सिंह देवल उ.नि. पुलिस जाप्ता एएसआई अम्बालाल, कानि. रमेश विश्नोई, चतरदान, सज्जन सिंह व अर्जुन लाल द्वारा बुधवार को राशमी बाईपास पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौराने एक निसान कम्पनी की मेग्नाईट कार आती हुई नजर आई, जिसको पास आने पर हाथ का ईशारा कर रुकवाने का प्रयास किया गया तो कार चालक व उसका एक अन्य साथी कार को नाकाबन्दी स्थल से पहले रोक कर भागने लगे। थानाधिकारी व जाप्ता द्वारा तुरन्त कार के पास पहुँच उक्त कार चालक व साथी को रोककर संदिग्ध होना व पुलिस को देखकर भागने के कारण कार की नियमनुसार तलाशी ली गई तो उक्त कार के डेस्बोर्ड में पौलिथीन की पांच थैलियों में दो किलो 185 ग्राम अवैध अफिम मिली। अवैध अफीम व निसान कार को जब्त कर आरोपी जोधपुर जिले के जाटो का बास चान्देलाव थाना कापरडा निवासी 28 वर्षीय राजेश पुत्र मुकेश जाट व राशमी थाने के बारू निवासी 21 वर्षीय शिवलाल पुत्र भैरुलाल जाट को गिरफतार किया जाकर आरोपियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
उक्त कार्यवाही में राशमी थाने के कानि. चतरदान व सज्जन सिंह की विशेष भूमिका रही।