Invalid slider ID or alias.

शिवसेना ने दो शवों का विधि विधान से किया अंतिम संस्कार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। शहर कोतवाली थानान्तर्गत एक लावारिस बुजुर्ग साधु तथा एक अन्य असहाय महिला का आकस्मिक निधन हो जाने पर शिवसेना द्वारा हिन्दू रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।
गंभीरी नदी के तट के पास स्थित संतोषी माता मंदिर के बाहर दर्शनार्थियों से भीख मांग कर अपना गुजर बसर करने वाले एक बुजुर्ग साधु की बीमारी के कारण अचानक मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस के एएसआई कैलाश चन्द्र मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुँचे तथा आवश्यक कार्यवाही करा शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। इसी प्रकार एक असहाय महिला की भी आकस्मिक मृत्यु हो गई।
शिनाख्ती नहीं होने पर अंतिम संस्कार के लिए शिव सेना जिला प्रमुख गोपाल वेद को शव सुपुर्द किये गये जिनका शहर स्थित सिटी मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान भारत विकास परिषद के नवीन वर्डिया, अनुराग जिन्दल, कन्हैयालाल देवपुरा, रमेश ईनाणी, राजेश ईनाणी, पुष्कर नराणिया, शिवलाल मीणा, ईश्वर ओड़, मदन ओड़, दुर्गेश ओड़, महेश रावत, शंभू गायरी, कालुलाल मीणा, सुरेश मीणा, रवि सेन आदि स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!